शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा,सहमे मुनीर ने आधी रात 2:30 बजे पाक पीएम को किया फोन

शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा,सहमे मुनीर ने आधी रात 2:30 बजे पाक पीएम को किया फोन

 नई दिल्ली :  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई की रात पाकिस्तान के लिए सबसे खौफनाक थी। आधी रात को भारत ने रावलपिंडी के नूरखान समेत 11 एअरबेस तबाह कर दिए। हालांकि जब पाकिस्तान के एअरबेस पर भारत की मिसाइलें बरस रहीं थीं तो इस्लामाद में बैठे आलाकमानों का क्या हाल था? इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के प्रधानंमत्री शहबाज शरीफ ने किया है।

दरअसल पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्यूमेंट में आयोजित यौम-ए-तशक्कुर कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान शहबाज शरीफ ने 10 मई की रात का जिक्र किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू  

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, "9-10 मई की रात को लगभग 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि हिन्दुस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से नूर खान समेत कई एअरबेस को निशाना बनाया है।"

शहबाज शरीफ ने कहा-

हमारी वायुसेना ने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीकों के अलावा चीनी लड़ाकू विमानों और आधुनिक गैजेट का इस्तेमाल किया।

पहली बार स्वीकारा हमला

बता दें कि यह पहली बार है जब पाक सरकार ने भारत के हमले की बात कबूल की है। इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने हमले पर हामी भरी थी, लेकिन सरकार लगातार इससे इनकार कर रही थी। हालांकि शुक्रवार को पाक पीएम ने खुद नूरखान एअरबेस पर हमले की बात स्वीकार कर ली है।

ये भी पढ़े : केंद्रीय गृह मंत्रालय का झारखंड सरकार को निर्देश, अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या की करें पहचान

10 मई को सेना प्रवक्ता ने दी थी जानकारी

10 मई की सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी आवाम को जानकारी दी कि भारत ने नूरखान, मुरीदके, रफीकी समेत कई एअरबेस पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News