रेंजर अनुराग वर्मा पर गंभीर आरोप,महिला कर्मचारी परेशान

रेंजर अनुराग वर्मा पर गंभीर आरोप,महिला कर्मचारी परेशान

कवर्धा :  वन विभाग का रेंजर अनुराग वर्मा जंगल का राजा बन बैठा है, पूरा मामला लोहारा वन परिक्षेत्र का है। जहां के रेंजर अनुराग वर्मा को इतना गुरुर है कि क्षेत्र के नेता, विधायक सभी इनके मुरिद है। इन सभी के संरक्षण के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है, खुद कहता है कि कितना भी शिकायत कोई भी करें कोई कुछ नहीं बिगाड सकते और ना कुछ जांच करा सकते है, अगर जाँच शुरू भी होती है तो खानापूर्ति कर दिया जाता है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू  

रेंजर अनुराग वर्मा पर गंभीर आरोप

आरोप है कि डेलीविजेस में इनके दफ्तर में कार्यरत एक युवती पर इनकी बर्बरता इस हद तक जा पहुंचा है युवती अपनी जान देने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक युवती अपनी बीमार मां के साथ रहती है। लोहारा परिक्षेत्र दफ्तर में पूर्व वन मंत्री के सहयोग से इन्हे दैनिक वेतनभोगी के पद पर नियुक्ति कराई गई थी । अकेली मातहत दैनिक वेतनभोगी अपनी नौकरी बचाने जुल्म सहते हुए अपनी पुरी निष्ठा से कार्य को इमानदारी के साथ कर्तव्य निभाती रही है।

ये भी पढ़े : गौतम अदाणी ने कर दिया स्ट्राइक,पाकिस्तान का साथ देना तुर्किए को पड़ा भारी

रेंजर की बुरी नजर युवती पर लग लग गई। रेंजर अपने मक़सद में कामयाब नही हो पाया तो ऑफिस की फाइल चोरी का इल्ज़ाम लगा कर थाने में झुठी शिकायत कर दिया इतना ही नहीं रेंजर के बंगले में ड्यूटी लगा दिया। एक साल से मानदेय भी रोकने का आरोप है। अब इनके कृत्य से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को शिकायत लिखित में दी है। पीड़िता का कहना है कि थाना द्वारा सबुत मांगा जा रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments