New Jeep Compass ग्लोबल लेवल पर हुई पेश,जानें फीचर्स

New Jeep Compass ग्लोबल लेवल पर हुई पेश,जानें फीचर्स

ऑटोमेकर जीप ने नई जनरेशन Jeep Compass को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया है। कंपनी ने नई जीप कंपास का खुलासा इटैलियन फुटबॉलर जुवेंटस एफसी के साथ किया है। आइए जानते हैं कि नई Jeep Compass का डिजाइन कैसा है और इसमें क्या बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे?

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू  

New Jeep Compass का डिजाइन

इसे पहले से काफी बेहतरीन डिजाइन दिया गया है। यह पहले से ज्यादा शानदार और अट्रैक्टिव दिखाई देती है। यह पहले से ज्यादा मजबूत और मॉडर्न दिखती है। इसमें चौकोर शेप, मस्कुलर व्हील आर्च, और स्लिम LED लाइट्स दी गई है। इसके आइकॉनिक सेवेन-स्लॉट ग्रिल को नया मॉडर्न लुक दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक मॉडल में काफी हद तक बंद है। इसे लाइन ग्रीम कलर और ब्लैक रूफ के साथ लेकर आया गया है। इसमें 20-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई कंपास को STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा मजबूत और तकनीक से लैस कर देती है।

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

New Jeep Compass को तीन पावरट्रेन के साथ लेकर आया गया है। इसमें 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 145 की पावर जनरेट करेगा। इसका 1.6-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन 195 hp की पावर देगा। इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल में भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 97 kWh तक की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 700 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

ये भी पढ़े : 500 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara सितंबर 2025 में होगी लॉन्च

कब होगी लॉन्च?

New Jeep Compass का प्रोडक्शन साल 2025 के अंत से इटली में शुरू होगी। इसका प्रोडक्शन पूरा होने के बाद इसे सबसे पहले यूरोप में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, अभी तक कंपनी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है। भारत में मौजूदा दूसरी पीढ़ी की कंपास 2026 तक बिक्री में बनी रह सकती है। वहीं, नई कंपास को साल 2026 के आखिरी या साल 2027 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments