बलौदा पुलिस की कार्रवाई: दो महिला आरोपी गिरफ्तार, बड़े शराब कारोबारी अब भी अछूते

बलौदा पुलिस की कार्रवाई: दो महिला आरोपी गिरफ्तार, बड़े शराब कारोबारी अब भी अछूते

जांजगीर-चाम्पा :  थाना बलौदा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 23 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4600 बताई गई है। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर 17 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार महिलाएं — सुमन चौहान (33 वर्ष) एवं गंगा बाई चौहान (55 वर्ष), निवासी ग्राम रसौटा, थाना बलौदा — के विरुद्ध यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष तंबोली के नेतृत्व में की गई। टीम में सउनि प्रतिभा राठौर, प्र. आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक हेमंत साहू, श्याम राठौर, महेश राज, रामभरोस कश्यप, रोहित साहू, रूपेश डहरिया, प्रहलाद निर्मलकर एवं महिला आरक्षक ज्योति प्रभा अनंत शामिल रहे।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू  

जहां एक ओर बलौदा पुलिस ग्रामीण एवं छोटे स्तर पर शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं नगरीय क्षेत्र में संचालित बड़े शराब कारोबारियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

यह स्थिति स्थानीय नागरिकों के बीच सवाल खड़ा कर रही है कि क्या पुलिस की कार्रवाई सीमित वर्ग तक ही सिमटी है? क्या नगरीय क्षेत्र के बड़े कारोबारी पुलिस की नजरों से ओझल हैं या फिर यह किसी 'व्यवस्था' का हिस्सा है?

ये भी पढ़े : जानिए कौन है ज्योति मल्होत्रा ? जो बनी दुश्मन की मुखबिर, दानिश के साथ नजदीकियां









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments