बदायूं : शिवपाल यादव के बेटे और सपा सांसद आदित्य यादव ने एक सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने अपनी सरकार के कारनामों की पोल खोलकर रख दी. आदित्य यादव ने कहा, सपा सरकार में चोरी से बिजली कटिया डालने पर भी अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पाते थे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
आगे आदित्य यादव ने कहा विकास केवल सपा के ही सरकार में हुआ है. बिजली कनेक्शन को लेकर सपा सरकार में दबाव नहीं था. अधिकारी कार्रवाई तो दूर गांव की तरफ देखने तक की हिम्मत नहीं कर पाते थे. सपा कार्यकर्ताओं का थाने में थानेदार खड़े होकर स्वागत किया करते थे.
ये भी पढ़े : पाकिस्तान को एक्सपोज करेगा भारत का डेलिगेशन,जानिए किस देश जाएगा कौन सा डेलिगेशन?
आगे आदित्य यादव ने कहा, वर्तमान में लोग थाने में जाने से डरते हैं. शिकायत करने वालों को उल्टा एफआईआर और जुर्माने का सामना करना पड़ता है. बीजेपी चुनाव में डबल इंजन सरकार का दावा करती है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.
Comments