दुर्ग : भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक आयुर्वेदिक डॉक्टर आत्महत्या कर ली है। डॉ के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम ने डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है कि, डॉक्टर ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के चारामा ब्लॉक में पदस्थ आयुर्वेदिक डॉ बी राठौर ने आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी मिलते ही CSP और छावनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर राठौर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं जानकारी निकलकर सामने आई है कि, कुछ दिनों पहले डॉक्टर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था और तब से ही डॉक्टर राठौर आहत चल रहे थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के चलते आहत होने से ही उन्होने यह कदम उठाया होगा। फ़िलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े : रायपुर : कोकीन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Comments