नगर पंचायत खरोरा में लगा समाधान शिविर,सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

नगर पंचायत खरोरा में लगा समाधान शिविर,सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

खरोरा  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व अन्य समस्या के समाधान हेतू चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण समाधान शिविर नगर पंचायत खरोरा के सांस्कृतिक भवन परिसर में अयोजित किया गया इस शिविर में महिलाबाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार और गोदभराई संस्कार का आयोजन किया गया सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक अनुज शर्मा ने बच्चों को खीर खिलाया स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया टीबी मरीजों को फूड कीट दिया गया वही वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम आभियान अंतर्गत पौधा वितरण किया गया कृषि विभाग द्वारा स्पेयर वितरण किया गया

आबकारी विभाग को मिला बच्चों शराब कोचिया की काम में न लगाने की मांग
।वही आबकारी विभाग को ग्रामीणों ने नाबालिको को शराब न देने और शराब कोचिया लोगो को कम उम्र बच्चों को अवैध शराब बिक्री के कार्यों में न लगाने की मांग की गई
वही राजस्व विभाग में शासकीय जमीन को सुरक्षित कर भू माफिया से सुरक्षित करने की मांग ग्राम पंचायत केशला और खरोरा के लोगो ने की इस अवसर पर मुख्य रुप से रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन आधिकारी गण में मुख्य रूप से जिला अपर कलेक्टर निधि साहू एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार शेखर मंड़ई ,आलोक वर्मा,सहित सभी विभाग के अधिकारि उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

सांसद के अंदाज से लोग हुए खुश

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ही अंदाज में लोगों की सम्बोधित किया उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह सुशाशन तिहार इसलिए चलाया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी योजना पात्र होते हुए भी वंचित है तो हमे उनके घर द्वार तक पहुंच कर उस कमी को दूर करके पात्र योजना का लाभ दिलाना है इस तिहार में जितने भी आवेदन आए है जिसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है आपके गांव में आपके द्वार पर आपकी समस्या दूर हो रही है , ।

अधिकारियों मंच पर बुलाकर लगाई फटकार
बिजली विभाग,पीएचई, आबकारी,पुलिस, नगर पंचायत, के अधिकारियों को उन्होंने एक एक कर मंच पर बुलाया और छेत्र की समस्याओं को लेकर फटकार लगाई। वहीं उन्होंने आगे कहा कि साय सरकार के सुशासन तिहार के शिविर के पूर्व ही मोदी के गारंटी के तहत पुरे प्रदश वासियों को लाभ मिल रहा है किसानो को बोनस,3100 प्रति किंवटल धान खरीदी किया जा रहा 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रूपए महतारी वंदन के अंतर्गत दिया जा रहा है गरीब मजदूरों को दीनदयाल मजदूर योजना अंतर्गत सालाना 10 हजार रूपए सहयोग राशि दिया जा रहा है

जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वेरनजन ने कहा की अबतक 2085 आवदेन का निराकरण किया जा चुका है पात्र को हर योजना का लाभ दिलाने प्रयास सभी विभाग के अधिकारी करे

बृजजमोहन अग्रवाल ने किया 75 लाख़ के विकासकार्यो का भूमिपूजन

15 वे वित्तयोग वार्ड क. 09 स्थित नगर पंचायत कार्यालय वॉटर हेड टैंक के पास से वार्ड क. 06 स्थित पनखटिया तालाब के पास वॉटर हेड टैंक तक के पाईप लाईन विस्तार व वार्ड क्रमांक 06 में महतारी घाट निर्माण का भूमिपूजन किया । वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद हेमलता नशीने ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा का आभार व्यक्त किया।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार मात्र 15 महीना में आपके घर द्वार आकर आपकी समस्या पूछ तुरंत समाधान कर रही है और सभी बिकास कार्य साय साय कर रही है वहीं मात्र खरोरा से ही प्रधानमंत्री आवास के लिए 1100 आवेदन आवास प्राप्त हुए है ।

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने नगर में पुष्पवाटिका सौंदर्यीकरण, इंडोर स्टेडियम,खेल मैदान निर्माण, लाइब्रेरी समेत अनेक विकास कार्यों के लिए 08 करोड़ रुपए की मांग की जिसपर सांसद और विधायक ने आश्वाशन दिया है कि जल्द इसपर बड़ी घोषणा की जाएगी ।

ये भी पढ़े : सुशासन तिहार - 2025 : लर्निंग लाईसेंस मिलने पर विमला वंडो के चेहरे पर आई मुस्कान

भास्कर के सवाल पर बोले जल्द होगी समस्या दूर

दैनिक भास्कर प्रतिनिधि ने सांसद के संज्ञान में लाया कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा की थी कि जो शराब दुकान नगर के मध्य में स्थित है उसे नगर के बाहर स्थापित 01 अप्रैल से किया जाएगा पर वह अभी तक हुआ नहीं है इसपर सांसद ने आश्वस्त किया है कि जल्द इस वादे को पूरा कर लिया जाएगा

वहीं कांग्रेस के रविंदर बबलू भाटिया पूर्व प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़, सुरेन्द्र गिलहरे पार्षद एवं शहर ब्लाक अध्यक्ष, पन्ना देवांगन , ज़ुबैर अली,पार्षद राकेश देवांगन, निलेश चंद्रवंशी, कपिल नशीने, परमेश्वर नायक , हेमलाल निषाद, राजू पाल , भानू भट्ट , एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, व अनुभागीय अधिकारी तिल्दा से मांग की है कि खरोरा-केशला रोड से तिल्दा की आरे जाने वाले वाहन खरोरा शहर में प्रवेश वर्जित कर बाईपास से जाने और हाईवा ट्रक को धीरे चलाने के लिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण की मांग की साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उनकी मांगोंपर ध्यान नहीं दिया गया कि स्थिति में उग्र आंदोलन खरोरा नगर के नागरिकों के द्वारा किया जाएगा, जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments