ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा,बैंक खाते लेने-देने वाले 10 ब्रोकर गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा,बैंक खाते लेने-देने वाले 10 ब्रोकर गिरफ्तार

रायपुर/गरियाबंद :  बैंक खाते लेने-देने वाले 10 ब्रोकर गिरफ्तार किए गए है. जो मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल करते थे। गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से जिला गरियाबंद क्षेत्र के म्यूल खाता धारकों के अवलोकन करने पर पाया गया कि 30.05.2024 से दिनांक 17.03.2025 तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा राजिम के 07 बैंक खाता धारकों के एकाउण्ट में देश के अलग-अलग राज्य में हुए अनेकों लोगों से अलग-अलग ठगी का कुल रकम 04 करोड़ 16 लाख 96 हजार 238 रूपये को 07 बैंक खातो में प्राप्त किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

उपरोक्त 07 बैंक खातों का उपयोग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिये जाने के साथ उपरोक्त खाता धारकों द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है। I जिसमें साइबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है। उपरोक्त सभी खाता धारको के द्वारा षडयंत्र पूर्वक साइबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाये जाने से उक्त खाता धारकों के विरूद्ध अपराध धारा 317(2), 317 (4), 318 (4), 61 (2) (क), 3 ( 5 ) बी. एन. एस. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान उक्त खाता धारको को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पुछताछ किया गया। जिस पर आरोपीगणों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट में लेना स्वीकार किये । बैंक खातों को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वालों के उपर कार्यवाह करते हुए आरोपी 01) राधा साहनी देवारपारा राजिम 02 ) युवराज आदिल शास्त्री चौक बकली थाना राजिम 03 ) बांकेबिहारी निषाद संघर्ष चौक शंकर नगर नयापारा थाना नयापारा 04) कुंजबिहारी निषाद संघर्ष चौक शंकर नगर नयापारा थाना नयापारा 05 ) रवि सोनकर निवास बगदेहीपारा नयापारा थाना नयापारा 06 ) पवन कुमार मिरी तनामीपारा बकली थाना राजिम 07 ) मोहनीश कुमार ताण्डिया निवासी कोतवालपारा नवागांव (खिसोरा ) थाना मगरलोड 08 ) हरीश साहू भाठापारा छांटा थाना नयापारा 09) रवि कुमार टिलवानी टिलवानी उम्र 49 वर्ष निवासी महादेव घाट रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर 10 ) योगेन्द्र कुमार बंजारे पटेलपारा खिसोरा थाना मगरलोड़ को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : बिलासपुर : बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत,हादसे में 20 यात्री घायल







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments