गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स : गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से दी मात,रचा इतिहास

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स : गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से दी मात,रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले में 18 मई को गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी और प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटाया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, यह स्कोर गुजरात की बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं सका।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल ने भी धमाल मचाते हुए 93 रन बनाए। दोनों ने मिलकर मात्र 19 ओवर में 205 रन ठोक डाले और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। इस तरह गुजरात टाइटंस IPL के इतिहास में बिना एक भी विकेट गंवाए 200 प्लस टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई। 

गुजरात टाइटंस का बड़ा कारनामा

बता दें, यह IPL में बिना विकेट खोए किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रनों का हासिल किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात T20 क्रिकेट में बिना विकेट खोए 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने वाली महज दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ने 2022 में कराची में इंग्लैंड के खिलाफ T20I में 200 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

GT 2 - 0 DC

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैचों में शुभमन गिल की टीम ने बाजी मारी। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही मैचों में गुजरात ने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया। IPL के एक सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टीम ने किसी टीम के खिलाफ दोनों मैचों में 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया हो। T20 क्रिकेट में दूसरी बार ऐसा देखने को मिला है। इससे पहले केवल एक टीम बुल्गारिया ने 2022 में सर्बिया के खिलाफ T20 टूर्नामेंट (या सीरीज) में कई बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का बड़ा कारनामा किया था।

ये भी पढ़े : किरन्दुल नगरपालिका को मिले 02 नए फोंगिंग मशीन








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments