परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर व उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती गांव ग्राम सुरंगपानी में चार दिवसीय नाम यज्ञ का आयोजन सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया है। जिसका शुभारम्भ 18 मई शाम चार बजे से हुआ। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव, जनपद सदस्य सुखराम ठाकुर, रूवाड़ सरपंच विजय कृष्ण नागेश,सुरुंगपानी सरपंच रवि मरकाम,डगेश्वर ओंटी, ईश्वर नेताम,कवि मरकाम मंच पर उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस वनांचल के इस छोटे से गांव में चार दिवसीय नाम यज्ञ का आयोजन गांव की एकता और अखंडता को दर्शाता है ऐसे आयोजन से गांव और क्षेत्र में परस्पर प्रेम और विश्वास का प्रादुर्भाव होता है और इस आयोजन के लिए सभी क्षेत्र वासियों को बधाई देता हूं। वहीं ग्राम वासियों की मांग पर एक सामुदायिक भवन की घोषणा भी की, एवं लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
बता दें कि यह नाम यज्ञ का आयोजन 18 मई से 21 मई तक चलेगा जहां कई किर्तन मंडली अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा राज्य से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां शामिल होने पहुंचेंगे। यहां का नाम यज्ञ का आयोजन देखते ही बनता है वहीं इस गांव के रथयात्रा का आयोजन भी क्षेत्र भर में प्रसिद्ध है और हजारों की संख्या में इस अवसर पर भी लोग यहां देखने पहुंचते हैं। आज के इस भागदौड़ और व्यस्तता भरी जीवन में यहां के लोगों की अपनी संस्कृति और परम्पराओं से पुरे समर्पण का भाव देखने को मिलता है।
Comments