बलौदाबाजार : बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आरक्षक के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आरक्षक ढाबा संचालक से ढाबा में रिश्वत ले रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो एक महीने पुराना है। तब सिमगा थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक वीरेंद्र कुमार सिन्हा वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ हैं। उसका सिमगा क्षेत्र के जंक्शन ढाबे में जाकर रुपये लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरक्षक गाली गलौज करते भी सुनाई दे रहा है। साथ ही दो,तीन ढाबा चलाने पर लाइजनिंग की रकम लेने की बात कह रहा है। आरक्षक जब थाने से हट गया तब उसका वीडियो वायरल हुआ।

वायरल वीडियो के संबंध में आरक्षक का कहना है कि उसने किसी नारायण निषाद को उधार में रकम दी थी। जिसने उसे ढाबे में जाकर उधार में दी गई रकम को लेने के लिए कहा था। जिसे वह लेने गया था। वही वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहां है कि वायरल वीडियो से आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसलिए आरक्षक वीरेंद्र कुमार सिन्हा रक्षित केंद्र को निलंबित किया जाता है।
उक्त आरक्षक द्वारा जांच एवं गवाहों को प्रभावित किए जाने की संभावना को देखते हुए एसपी ने निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय थाना राजवदेवरी नियत किया है। साथ ही तारेश साहू अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसपी भावना गुप्ता ने मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि मीडिया जब इस प्रकार दायित्वपूर्ण कार्य करता है तब हमारे सामने सही–गलत की जानकारी होती है और हमें उचित निर्णय लेने में आसानी होती है। साथ ही इस प्रकार की सतर्कता से प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई में मदद मिलती है।

Comments