जांजगीर-चांपा : दुगुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी पति-पत्नी को नैला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
नैला चौकी प्रभारी राकेश कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामनारायण वस्त्रकार (44 वर्ष) और उसकी पत्नी सुनीता वस्त्रकार (35 वर्ष), निवासी ग्राम सिवनी, लोगों को ट्रेडिंग के नाम पर दुगुना मुनाफा देने का प्रलोभन देते थे। शुरुआत में आरोपियों ने कुछ लोगों को लाभ का पैसा लौटाया भी, जिससे लोगों का विश्वास मजबूत हुआ। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने रकम लौटाना बंद कर दिया और संपर्क भी तोड़ लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दंपति ने अलग-अलग किस्तों में कुल ₹1,02,54,000/- की ठगी की है। इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में आलाधिकारियों की सरप्राइज़ चेकिंग
जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं डीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात कबूल की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Comments