भविष्य जानने की इच्छा हर किसी की होती है, इसके लिए लोग कई तरह के प्रयास और उपाय भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो अंक ज्योतिष की सहायता ले सकते हैं।ज्योतिष अनुसार अंक ज्योतिष जातक के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग के आधार पर अध्ययन करता है। इसमें कुल 1 से लेकर 9 तक का मूलांक होता है। ऐसे में हम आपको अपने इस लेख द्वारा मंगलवार 20 मई का अंक ज्योतिष बता रहे हैं।
यहां पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
अंक 1
कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन ठीक ठाक होने वाला है, काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है। परिवार और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। माता पिता की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है। लंबी दूरी की यात्रा भी आप पूरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
अंक 2
आज का दिन सामान्य रहेगा आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की जरूरत है। काम को लेकर चुनौतियां अधिक रहेगी। क्योंकि आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। मित्रों का भरपूर सहयोग आपको मिल सकता है।
अंक 3
आज का दिन बढ़िया होने वाला है आप अपने कारोबार को आगे ले जाने के लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। सरकारी योजना में आप इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच विचारकर सकते हैं।
अंक 4
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। जरूरी काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है। आपको किसी बात को लेकर अगर मन में कोई संशय हो, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। लंबी दूरी की यात्रा पूरी करेंगे।
अंक 5
आप अपने किसी दूर रह रहे परिजन से मेल मुलाकात करने जा सकते हैं। आप अगर कारोबार में कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं तो किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है काम काज पूरे हो सकते हैं।
अंक 6
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा होने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको किसी तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है काम काज की अधिकता बनी रहेगी।
अंक 7
आज का दिन व्यस्तता से भरा होने वाला है काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है। रिश्तेदारों की ओर से आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। सरकारी योजनाओं का आप पूरा लाभ उठा सकते हैं।
अंक 8
कानूनी मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है परिवार और मित्रों के साथ इसका जश्न भी आप मना सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को मनपसंद काम मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में सुख शांति का माहौल बना रह सकता है।
अंक 9
आज का दिन आपके लिए बदलाव लेकर आ रहा है भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। जिससे आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
Comments