नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 (IFS Final Result 2024) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया।सोमवार को इस परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 24 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद 21 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक व्यक्तित्व परीक्षण के साक्षात्कार आयोजित रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
जानिए किसने किया टॉप?
भारतीय वन सेवा परीक्षा की परीक्षा में कनिका अनभ ने ऑल इंडिया 1 रैंक हासिल किया है। परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। आयोग ने अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है।
ये भी पढ़े : भारत के तगड़े एक्शन से डरा चीन बोला -हमने पाकिस्तान की मदद नहीं की
वेससाइट पर चेक कर सकते हैं परिणाम
लिस्ट के अनुसार, पहले स्थान पर रांची की कनिका अनभ, दूसरे पर अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल जबकि तीसरे स्थान पर अनुभव सिंह हैं। बता दें कि अबकी बार सामान्य श्रेणी से 40, ईडब्ल्यूएस से 19, ओबीसी श्रेणी से 50, एससी 23, एसटी 11 कुल 143 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है।
Comments