देवी माँ दंतेश्वरी के मंदिर की दो दान पेटियों को खोला गया,भक्तों ने दिल खोलकर किया दान

देवी माँ दंतेश्वरी के मंदिर की दो दान पेटियों को खोला गया,भक्तों ने दिल खोलकर किया दान

जगदलपुर: बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के मंदिर की दो दान पेटियों को खोला गया, जिसमें श्रद्धालुओं की आस्था के रूप में 11 लाख 34 हजार 450 रुपये नगद, स्वर्ण और चांदी के आभूषण प्राप्त हुए।यह दान न केवल मंदिर के संचालन में उपयोग होगा, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक पहचान माने जाने वाले बस्तर दशहरा और गोंचा पर्व की भव्यता को भी नई ऊर्जा देगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

बता दें कि, सालभर श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित यह भेंट मंदिर समिति और जिला प्रशासन की निगरानी में खोली गई। इस दौरान नायब तहसीलदार, आशीष साहू कमेटी के सदस्य और अन्य अधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल रहे। मंदिर में कुल चार दानपेटियां हैं, जिनमें से केवल दो को खोला गया था और उसमें ही श्रद्धा का यह विशाल रूप सामने आया।

 वहीं आभूषणों और नकदी के रूप में प्राप्त यह सहयोग न केवल धार्मिक गतिविधियों को गति देगा, बल्कि स्थानीय पर्वों को और भव्य बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। यह मात्र दान नहीं यह बस्तरवासियों की माँ दंतेश्वरी के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है जो हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर और समाज की सेवा में काम आएगा।

ये भी पढ़े : गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़,हथियार और विस्फोटक बरामद









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments