रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद,इंजीनियर को घर से उठाया, अधमरा कर भागे.. 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद,इंजीनियर को घर से उठाया, अधमरा कर भागे.. 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:  राजधानी रायपुर में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का एक और संगीन मामला सामने आया है, जिसमें संगठित गिरोह ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की और पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बोरियाकला स्थित रिद्धिसिद्धि अपार्टमेंट का है जहां रविवार देर रात यह हैरान कर देने वाली घटना घटी।

पीड़ित युवक पंकज कुमार सिंह जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं अपने मित्र के साथ रात करीब 11:30 बजे अपार्टमेंट पहुंचे थे। अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर ही अमन बंजारे नामक युवक अपने 6 साथियों के साथ बैठा हुआ था जिसने खुद को डॉन बताया। आरोपियों ने पंकज से नशे के लिए 500 रुपये की मांग की। जब पंकज ने पैसे न होने की बात कही तो वह अपने घर की ओर लौट गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

  लेकिन कुछ ही देर बाद बदमाशों ने पीड़ित के फ्लैट का दरवाजा पत्थर फेंककर पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही पंकज बाहर निकले बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और अपार्टमेंट परिसर से दूर एक खंडहर में ले जाकर निर्दयता से मारपीट की। पिटाई इतनी क्रूर थी कि इंजीनियर बेहोश हो गए। हमलावर उन्हें मरा समझकर फरार हो गए।

  सुबह होश में आने के बाद पंकज ने सबसे पहले अपने पिता को कॉल करके पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत के बाद मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे मामला रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह तक पहुंचा। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी शुरू की और कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी अमन बंजारे सहित राघव पटेल, साजन बंजारे, अनिल कुमार, प्रियांशु चंद्र और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने में कांग्रेस का हाथ?

 थाने में सभी आरोपियों को घटना का वीडियो दिखाया गया और कड़ी पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने इन सभी आरोपियों का मुंडन कराकर घटनास्थल पर जुलूस भी निकाला जिससे लोगों को अंदाजा हो गया कि आरोपियों की ठीक से खातिरदारी की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध, हत्या के प्रयास, अपहरण, आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments