6000 करोड़ के घोटाले में फंसे निशांत पिट्टी, महादेव ऐप स्कैम में आया नाम

6000 करोड़ के घोटाले में फंसे निशांत पिट्टी, महादेव ऐप स्कैम में आया नाम

छत्तीसगढ़ से जुड़े बहुचर्चित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच लगातार तेज होती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब इस मामले में ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के सह-संस्थापक और सीईओ निशांत पिट्टी को भी जांच के दायरे में शामिल कर लिया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिट्टी पर आरोप है कि उन्होंने महादेव सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े लोगों के साथ मिलकर काम किया और अवैध रूप से अर्जित धन का इस्तेमाल शेयर बाजार में हेरफेर के लिए किया. ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग निगरानी न्यायाधिकरण को सौंपे गए दस्तावेजों में निशांत पिट्टी पर चार गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

शेल कंपनियों से किया इंवेस्टमेंट

पहला आरोप यह है कि वह ‘स्काई एक्सचेंज’ नामक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की गतिविधियों से परिचित थे, जो महादेव नेटवर्क का हिस्सा है. दूसरा, उनकी कंपनी ने स्काई एक्सचेंज से जुड़ी दो शेल कंपनियों को भुगतान किया, जिन्हें ईडी ने एंट्री-प्रोवाइडिंग संस्थाएं बताया है. तीसरा, अप्रैल में पिट्टी के घर से ईडी द्वारा जब्त की गई 7 लाख रुपए नकद राशि को एजेंसी ने अपराध से अर्जित संभावित धन माना है. चौथा आरोप यह है कि पिट्टी कथित रूप से एक ऐसे ऑपरेटर के संपर्क में थे जो कंपनी प्रमोटरों के साथ मिलकर शेयर बाजार में हेरफेर कर रहा था.

6000 करोड़ का है महादेव ऐप स्कैम

महादेव सट्टेबाजी घोटाला भारत का अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग स्कैम माना जा रहा है, जिसकी अनुमानित राशि 6,000 करोड़ रुपए से अधिक है. इस घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं, जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. इस घोटाले में कई राज्यों के राजनेता, नौकरशाह, बॉलीवुड हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जुड़े होने की भी जांच हो रही है.

ये भी पढ़े : खाद्य विभाग द्वारा जून-अगस्त माह का चावल का आवंटन जारी : राशन कार्डधारियों को सुविधानुसार उठाव का विकल्प

पिट्टी ने ईडी के आरोपों को नकारा

निशांत पिट्टी ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया है और कहा है कि वह किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं हैं. ईडी की जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments