Tata Harrier EV जून में होगी लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Harrier EV जून में होगी लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्‍ली :  भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से जून 2025 में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Tata Harrier EV को लॉन्‍च (Tata Harrier EV Launch Date) कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज दी जा सकती है। बाजार में इसका किन एसयूवी से मुकाबला होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी Tata Harrier EV
इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में तीन जून 2025 को औपचारिक तौर पर Tata Harrier EV को लॉन्‍च (Tata Harrier EV Launch Date) कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से हाल में ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसके पहले इसे ऑटो एक्‍सपो 2025 में पेश किया जा चुका है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कैसे होंगे फीचर्स
Tata Harrier EV को इसके ICE वर्जन की तरह ही फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फुल ऑटोमैटिक एसी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, हेडलैंप लेवलिंंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

निर्माता की ओर से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्‍च की जाने वाली Tata Harrier EV में 55 से 60 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिससे इस एसयूवी को फुल चार्ज में 500 से 550 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें निर्माता की ओर से 4X4 जैसे फीचर को भी दिया जाएगा।

किनसे होगा मुकाबला

टाटा हैरियर ईवी को बाजार में Mahindra XEV9e, BYD Atto3, MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से सीधे तौर पर कीमत, फीचर्स, रेंज, डायमेंशन में चुनौती मिलेगी। इसके अलावा इसे Hyundai Creta Electric और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Maruti Suzuki E Vitara से भी कुछ मामलों में चुनौती मिल सकती है।

ये भी पढ़े : ऋतिक रोशन की वॉर 2 में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री

कितनी होगी कीमत

टाटा की हैरियर ईवी को तीन जून 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा। तभी इसकी कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे 22 लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके अन्‍य वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 25 से 27 लाख रुपये के बीच हो सकती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments