रायपुर: प्रदेश में क्राइम पेट्रोल के तर्ज पर साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां कारोबारी से 2 करोड़ 65 लाख रुपए का साइबर ठगी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ठग ने कारोबारी हेमंत कुमार जैन से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा मुनाफा मिलने का झांसा दरेखकर 2 करोड़ 65 लाख रुपए ऐठे। जिसके बाद आरोपी ठग फरार हो गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
बताया जा रहा है कि ठग हैदराबाद चले गए। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुआ है। कारोबारी ने गुढ़ियारी थाने में जाकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े : रेत का अवैध खनन कर रहे हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Comments