बदले की आग, महिला ने 40 गैंगस्टरों को मौत के घाट उतारा

बदले की आग, महिला ने 40 गैंगस्टरों को मौत के घाट उतारा

इस महिला का परिवार एक खूंखार गैंग के हाथों बर्बाद हो गया था. गैंगवालों ने उसके कई रिश्तेदारों को मार डाला. बाकी लोग डर के मारे कुछ नहीं कर सके लेकिन ये महिला चुप नहीं बैठी.वो इलाके में पेट्स (हैतीयन एम्पानाडा) बेचती थी और सब उसे एक अच्छा कुक मानते थे.

एक दिन उसने गैंग के करीब 40 लोगों को फ्री में पेट्स बांटे. बहाना ये था कि वो उनके "इलाके की रक्षा" करने पर उन्हें धन्यवाद देना चाहती है. लेकिन असली कहानी कुछ और थी... उन पेट्स में उसने जहर मिला दिया था.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

ये महिला कई सालों से केंसकॉफ इलाके में पेट्स (हैतीयन एम्पानाडा) बेचती थी. लोग उसे जानते थे, भरोसा करते थे. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने गैंगस्टरों से बदला लिया. गैंग के लोगों को कभी उस पर शक नहीं हुआ. लेकिन एक दिन, उसने जो पेट्स बनाए, उनमें उसने एक खतरनाक कीटनाशक मिला दिया.

जैसे ही गैंग के लोगों ने पेट्स खाए, उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते कई की मौत हो गई और बाकी अस्पताल पहुंच गए. इस महिला ने अकेले उन लोगों से बदला लिया जो सालों से लोगों को डर और खौफ में जीने को मजबूर कर रहे थे.

ये भी पढ़े : नेशनल हेराल्ड केस : कोर्ट में ED का दावा -सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी गैंगस्टर कुख्यात अपराधी और पूर्व पुलिसकर्मी जिमी चेरीजियर से जुड़े थे, जिसे लोग 'बारबेक्यू' के नाम से भी जानते हैं.

इस घटना के बाद महिला को बदले का डर सताने लगा, इसलिए उसने अपना घर छोड़ दिया. इससे महिला की जान बची, क्योंकि जैसे ही लोगों को पता चला कि जहर महिला ने दिया था, गैंग के लोग उसके घर को जलाकर राख कर गए.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments