राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में युवती का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. अपहरण के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुप चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.आरोपी गोवा भागने की फिराक में था. आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई डोंगरगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया गया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
पुलिस के अनुसार, राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में 16 मई को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शिक्षिका है और रोज की तरह अपने गांव से पढ़ाने के लिए निकली थी. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसका कार से अपहरण कर लिया. बदमाशों के साथ मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकार भी मौजूद था और उसने पीड़िता से जबरदस्ती शादी की. शादी न करने पर आरोपी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दी और ऐसा करने का प्रयास भी किया.
आरोपियों के चंगुल से भागी पीड़िता
जैसे-तैसे पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागी और अपने घर पहुंची. उसने मामले के बारे में परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद डोंगरगांव थाने में शिकायत के बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़े : भारत से मिली शिकस्त के बाद मुनीर का प्रमोशन, मकसद क्या?
शादी में प्रयुक्त सामान बरामद
वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुप चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके दो सहयोगी रोशन निषाद और तामेश्वर निषाद दोनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, आरोपियों के पास से घटना में शामिल कार, शादी करने में प्रयुक्त चुनरी, कपड़ा और मंगलसूत्र भी बरामद किया है.
Comments