नई दिल्ली : iQOO Pad 5 सीरीज को मंगलवार को चीन में iQOO Neo 10 Pro+ के साथ लॉन्च किया गया। इस नई टैबलेट लाइनअप में बेस और प्रो वेरिएंट शामिल हैं। ये Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलते हैं और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। बेस iQOO Pad 5 में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है, जबकि Pad 5 Pro में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर है। दोनों टैबलेट्स क्रमशः 10,000mAh और 12,050mAh बैटरी से लैस हैं।
iQOO Pad 5 और iQOO Pad 5 Pro की कीमत और उपलब्धता
iQOO Pad 5 की कीमत चीन में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए CNY 2,499 (लगभग 29,700 रुपये) से शुरू होती है। जबकि, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,200 रुपये) है। वहीं, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन्स की कीमत क्रमशः CNY 3,099 (लगभग 36,800 रुपये) और CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये) रखी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
वहीं, iQOO Pad 5 Pro की कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) से शुरू होती है। इसी तरह, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स की कीमत क्रमशः CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये), CNY 3,799 (लगभग 45,100 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 47,500 रुपये) रखी गई है।
दोनों टैबलेट्स आइल ऑफ मैन, ग्रे क्रिस्टल और सिल्वर विंग कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं और चीन में ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेल साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
iQOO Pad 5 और iQOO Pad 5 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Pad 5 में 12.1-इंच 2.8K (2,800×1,968 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10 सपोर्ट है। वहीं, iQOO Pad 5 Pro में 13-इंच 3.1K (3,096×2,064 पिक्सल) LCD पैनल है, जिसमें 1,200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।
iQOO ने बेस Pad 5 में 4nm MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज को पेयर किया गया है। दूसरी ओर, iQOO Pad 5 Pro में 3nm MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट है। इसमें वेनिला वेरिएंट जैसा ही RAM और स्टोरेज सपोर्ट है, और दोनों मॉडल्स Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए, iQOO Pad 5 में 8-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जबकि Pad 5 Pro में 13-मेगापिक्सल रियर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C 3.2 Gen1 पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट्स iQOO के Game Superframe फ्रेम इन्सर्शन टेक्नोलॉजी और गेम सुपर-रेजोल्यूशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। बेस और प्रो वेरिएंट में क्रमशः छह और आठ स्पीकर हैं।
स्टैंडर्ड iQOO Pad 5 में 10,000mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 266.43×192×6.62mm है और वजन 590g है। वहीं, iQOO Pad 5 Pro में 12,050mAh बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टैबलेट का साइज 289.56×198.32×6.07mm है और वजन 635g है।
ये भी पढ़े : 2025 Bajaj Pulsar NS400Z जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Comments