MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को हरा बनाई प्लेऑफ में जगह

MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को हरा बनाई प्लेऑफ में जगह

नई दिल्ली :  पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात दे आईपीएल-2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसी के साथ इस सीजन की प्लेऑफ की सभी चार टीमों तय हो गई हैं। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 121 रन ही बना सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

दिल्ली अगर ये मैच जीत जाती तो रेस में बन रहती। लेकिन पहले सूर्यकुमार यादव और फिर गेंदबाजों ने दिल्ली के अरमानों पर पानी फेर दिया। दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और मुंबई के बल्लेबाजों को बांधे रखा था, लेकिन आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार ने तेजी से रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नमन धीर ने आठ गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन जोड़े।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

दिल्ली की खराब शुरुआत

दिल्ली को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। इस मैच में अक्षर पटेल की जगह टीम की कप्तानी कर रहे फाफ डुप्लेसी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्हें दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया। वह छह रन ही बना सके। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने केएल राहुल की पारी का अंत कर दिया। राहुल 11 रन ही बना सके। विल जैक्स ने अभिषेक पोरेल को आउट कर दिल्ली का तीसरा विकेट भी गिरा दिया।

समीर और विप्रज का संघर्ष

ऐसे में समीर रिजवी और विप्रज निगम ने टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों ने टीम का स्कोर 55 तक पहुंचा दिया था और यहां विप्रज सैंटनर की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेज दिल्ली को पांचवां झटका दे दिया। 

सैंटनर ने किया कमाल

15वां ओवर लेकर आए सैंटनर ने इसी ओवर में समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा को आउट कर दिल्ली की बची कुची संभावना को खत्म कर दिया। बुमराह ने माधव तिवारी को बोल्ड कर दिल्ली का आठवां विकेट गिरा दिया। कर्ण शर्मा ने कुलदीप यादव और बुमराह ने मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड कर दिल्ली को हार सौंपी। 

मुंबई के बल्लेबाज बेअसर

मुंबई के बल्लेबाज इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों के सामने बेअसर रहे। रोहित शर्मा महज पांच रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हो गए। जैक्स को मुकेश कुमार ने 21 रनों से आगे नहीं जाने दिया। कुलदीप यादव ने रियान रिकेलटन की पारी का अंत कर तीसरा झटका दे दिया। रिकेलटन 18 गेंदों पर 25 रन ही बना सके। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार ने फिर टीम को संभाला और 55 रनों की साझेदारी की। मुकेश कुमार ने तिलक को आउट कर मुंबई का चौथा विकेट गिरा दिया। वह 27 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाने में सफल रहे। कप्तान पांड्या तीन रन ही बना सके।

ये भी पढ़े : ज्येष्ठ अमावस्या के दिन इस तरह करें पूजा,सभी दुख होंगे दूर

सूर्यकुमार का धमाल

सूर्यकुमार एक छोर संभाले हुए थे। उन्होंने आखिरी ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और खूब रन बटोरे। आखिरी ओवर में तो सूर्यकुमार ने जमकर मार लगाई। उन्होंने चमीरा द्वारा फेंके गए इस ओवर में 21 रन कूटे। इससे पहले 19वें ओवर में मुकेश कुमार 27 रन देकर गए जिससे टीम 180 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments