अश्लीलता बर्दाश्त नही! छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता के खिलाफ सड़क पर उतरे कलाकार,22 के खिलाफ शिकायत

अश्लीलता बर्दाश्त नही! छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता के खिलाफ सड़क पर उतरे कलाकार,22 के खिलाफ शिकायत

रायपुर :  छत्तीसगढ़ी गानों में अपसंस्कृति और अश्लीलता को लेकर राज्य के कलाकारों में गहरी नाराजगी है. छालीवुड में बढ़ते इस विकृति को रोकने के लिए कलाकार अब सड़क पर उतर आए हैं. बुधवार की रात बड़ी संख्या में गीतकारों ने, गायकों ने, कवियों ने और युवाओं ने सिविल लाइन थाने के बाहर प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया और अश्लीलता परोसने वाले 22 गीतकार, गायक, कलाकार, निर्माता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

राज्य अलंकरण पुरुस्कार प्राप्त, प्रदेश के नामचीन कवि और गीतकार मीर अली मीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अपना गौरवशाली इतिहास है. यहां की भाषा, यहां की कला और संस्कृति गीतों और फिल्मों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृति विरासत को दिखाने का प्रयास किया जाता है. लेकिन कुछ कुमानसिकता के कलाकारों और लोगों की वजह से छालीवुड को बदनाम करने की साजिशें भी हो रही हैं. 

उन्होंने कहा कि भोजपुरी में जिस तरह से अश्लील गानों को बढ़ावा जाता है, वैसे ही कोशिश इन दिनों छत्तीसगढ़ में भी की जा रही है. इसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. यही वजह है कि आज हमने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज कराया.

छ्त्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी गीतों में अश्लीलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राज्य की संस्कृति को, लोककला को बदनाम करने की कोशिश जिनके द्वारा भी किया जा रहा है, उन्हें चेतावनी दी जाती है, कि वे सुधर जाएं, नहीं तो सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन और सरकार से भी यह मांग करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लें और समय रहते कड़े कदम उठाएं.

सिविल लाइन थाने के बाहर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, कवि, गीतकार और पत्रकार शामिल हुए. सभी ने यह तय किया कि उनका अश्लीलता के खिलाफ आंदोलन और जन जागरण आगे भी जारी रहेगा.

बता दें कि जिन 22 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है, उनमें प्रमुख रूप से चर्चित एल्बम गीतकार-कलाकार दबा बल्लू फेम किसन सेन का नाम भी शामिल है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लोगों ने हाल ही में रिलीज हुए छत्तीसगढ़ी गाने के टीजर के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई है, जिसमें अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है. छत्तीसगढ़ के कई कलाकारों समेत जनता ने इसे प्रदेश की संस्कृति को दूषित करने वाला बताया है.

देखें सोशल मीडिया पर गाने को मिल रही प्रतिक्रियाएं:







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments