कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एफएसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण, कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एफएसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण, कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायगढ़ :  कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी विकासखण्ड तमनार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने तमनार के महलोई में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत बनाए जा रहे एफ.एस.टी.पी. (फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट)का निरीक्षण किया। मौके पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने एसडीओ आरईएस राठिया से एफ.एस.टी.पी.के कार्यप्रणाली की जानकारी ली। राठिया ने बताया कि यह मानव मल ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसके माध्यम से सुरक्षित मल निपटान किया जाएगा ताकि गंदगी न फैले। उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट में लगे विभिन्न टैंकों की जानकारी देते हुए उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एफ.एस.टी.पी.जिले के सभी ब्लॉकों में बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कलेक्टर चतुर्वेदी द्वारा निर्माणाधीन कार्य के संबंध में जानकारी लेने पर एसडीओ आरईएस ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। जिस पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने कार्य में तेजी लाते हुए एफ.एस.टी.पी.कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर, सीईओ जनपद संजय चंद्रा, एसडीओ आरईएस हेमसिंह राठिया, सब इंजीनियर रविकांत थवाईत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ऑयल पॉम क्षेत्र पहुंचे कलेक्टर, कृषक से की चर्चा
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी निरीक्षण के दौरान तमनार के छिंदभौना पहुंचे। जहां उन्होंने उद्यानिकी विभाग की सहायता से कैलाश शर्मा द्वारा लगाए गए ऑयल पॉम क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद कृषकों से फसल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 25 एकड़ में ऑयल पॉम की खेती की जा रही है, जिसका इस वर्ष पहला उत्पादन है। वर्तमान में 24 हजार किलो ग्राम उत्पादन हुआ है जिससे लगभग 3 लाख रुपए की आमदनी हुई है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments