भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए युग की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के दौरे से होगी जहां पर टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलनी है। कप्तान रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के नाम का भी ऐलान हो गया है। वहीं विराट कोहली जिन्होंने भी टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था उनकी जगह पर किस प्लेयर को मौका मिलेगा इसको लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई थी। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का आगाज इस बार इंग्लैंड के दौरे से करेगी। नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comments