आरसीबी के टॉप-2 की उम्‍मीदों को लगा जोरदार झटका,जानें प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

आरसीबी के टॉप-2 की उम्‍मीदों को लगा जोरदार झटका,जानें प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

नई दिल्‍ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 लीग चरण समाप्ति पर टॉप-2 में रहने की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा, जब शुक्रवार को उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी अगर जीत जाती तो अपने लक्ष्‍य के करीब रहती, लेकिन हार से उसकी मुश्किलें केवल बढ़ी हैं।

बहरहाल, आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले को उसे हर हाल में जीतना होगा। बता दें कि आरसीबी के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्‍मीदें खत्‍म नहीं हुईं हैं, लेकिन ऐसा होने के लिए उन्‍हें अन्‍य नतीजों पर निर्भर रहने की जरुरत है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

मैच में क्‍या हुआ

बता दें कि आरसीबी और एसआरएच के बीच बेंगलुरु के एम‍ चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की जगह लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बेंगलुरु में खराब मौसम का अलर्ट था तो मैच को शिफ्ट करने का बोल्‍ड फैसला लिया गया।

 

एसआरएच ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 231/6 का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह आरसीबी ने 42 रन से मैच गंवा दिया।

 

इस शिकस्‍त के कारण आरसीबी 17 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस (18) और पंजाब किंग्‍स (17) क्रमश: पहले और दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पंजाब नेट रन रेट बेहतर होने के कारण आगे है।

अब क्‍या करना होगा

आरसीबी को 27 मई को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी को हर हाल में अपना आखिरी मैच जीतना होगा, जिससे उसके 19 अंक हो जाएंगे। इसके अलावा आरसीबी को अन्‍य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। आरसीबी चाहेगा कि गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग मैच हार जाए, ताकि वो 18 अंक पर ठहर जाए।

इस पर भी आरसीबी की नजरें होंगी कि पंजाब अपने बचे हुए दो में से एक मैच हार जाए ताकि उसके सर्वाधिक 19 अंक हो सके। हां, पंजाब किंग्‍स का नेट रन रेट भी आरसीबी से कम होना चाहिए।

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19 अंक के साथ टॉप-2 में फिनिश करने में कामयाब हो जाएगी। मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम है, जिसके सर्वाधिक अंक 18 हो सकते हैं। तो टॉप-2 की राह में मुंबई इंडियंस बड़ी बाधा नहीं हैं।

ये भी पढ़े : सीजीएसटी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर किये गए इधर से उधर








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments