एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने खम्हरिया थाना प्रभारी सहित सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक को किया निलंबित

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने खम्हरिया थाना प्रभारी सहित सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक को किया निलंबित

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : थाना खम्हरिया क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में आरोपी के फरार हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है।पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा द्वारा प्रस्तुत प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण गंभीर प्रकरण का आरोपी देवेन्द्र यादव पिता रामलाल यादव उम्र 32 साल निवासी देवरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा फरार हो गया। यह स्थिति संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं संदिग्ध आचरण को दर्शाती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल प्रभाव से खम्हरिया थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्र देव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, आरक्षक कुसुम लाल कोसले एवं आरक्षक गौकरण मंडावी को निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बेमेतरा में आगामी आदेश तक संबद्ध कर दिया है।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए फरार आरोपी देवेन्द्र यादव उम्र 32 साल निवासी देवरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा के विरूद्ध पृथक से भारतीय न्याय सहिता की धारा 262 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण का आरोपी – देवेन्द्र यादव उम्र 32 साल निवासी देवरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा फरार है। लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

 रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80(ए) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत यह घोषणा की जाती है कि जो व्यक्ति आरोपी के संबंध में विश्वसनीय जानकारी देगा, जिससे उसकी विधिपूर्वक गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, उसे 5,000/- की नगद इनामी राशि प्रदान की जाएगी। 

  सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय एसएसपी बेमेतरा द्वारा लिया जाएगा। 

ये भी पढ़े : राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कांग्रेस सरकार के 1991 के समझौते की दिलाई याद

 संपर्क दूरभाष क्रमांक:- 

1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 94791-90088, 

2. अति.पुलिस अधिकारी बेमेतरा – 94791-91400 

3. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा – 94791-91401

4. थाना प्रभारी  थानखम्हरिया – 94791-92035








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments