खरोरा में अकेली रह रही महिला की हत्या:पहले डंडे से पीटा, फिर सिर पर पत्थर से हमला

खरोरा में अकेली रह रही महिला की हत्या:पहले डंडे से पीटा, फिर सिर पर पत्थर से हमला

रायपुर :  खरोरा थाना क्षेत्र से एक बार फिर सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। इस बार मामला वॉर्ड क्रमांक 13 का है, जहां रहने वाली महिला पदमा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि पदमा की लाश उसके घर में आपत्तिजनक स्थिति में मिली है और उसकी हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका पदमा (उम्र लगभग 30 वर्ष) अपने घर में अकेली रह रही थी। उसके पति की कुछ वर्षों पहले मृत्यु हो चुकी है और वह सिलाई का काम करके गुजर-बसर कर रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार की रात को पदमा के घर से तेज आवाजें और झगड़े की आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य पारिवारिक विवाद समझकर ध्यान नहीं दिया। सुबह जब पदमा कई घंटों तक बाहर नहीं दिखी और उसका घर बंद रहा, तो एक पड़ोसी महिला उसे देखने पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जहां पदमा की लाश आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई। शरीर पर चोट के कई निशान थे और कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट या और कुछ गंभीर घटना हुई हो सकती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पुलिस को जांच के दौरान पदमा के मोबाइल फोन और घर से कुछ निजी सामान मिले हैं, जिससे यह संदेह और मजबूत हो गया है कि हत्या जान-पहचान के किसी व्यक्ति ने ही की है। पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच करवाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने एक पड़ोसी युवक पर शक जताया है, जो अक्सर पदमा के घर आता-जाता रहता था। बताया जा रहा है कि उस युवक की हरकतें पहले भी संदिग्ध रही हैं और कुछ दिनों से पदमा से उसका विवाद चल रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खरोरा थाना प्रभारी का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी कोणों से जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय महिलाओं में गुस्सा और डर दोनों व्याप्त हैं। वार्ड 13 के रहवासी पुलिस से आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं और मोहल्ले की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जता रहे हैं। पदमा की मौत ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और अकेली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। खरोरा थाना क्षेत्र में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है, बीते कुछ महीनों में यहां चोरी, झगड़ा और महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है। पुलिस इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की कोशिश में जुटी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : अंतर्राज्यीय नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,तीन आरोपी गिरफ्तार








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments