दुर्ग :  युवक का अपहरण कर परिजनों से मांगी पांच लाख की फिरौती,दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : युवक का अपहरण कर परिजनों से मांगी पांच लाख की फिरौती,दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को ड्रीम 11 में काम दिलाने के नाम पर झारखंड ले जाया गया और वहां उसका अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी झारखंड के एक युवक के साथ भिलाई की एक युवती को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है. युवक रजत शाह को आरोपी सिमरन कौर और राहुल पासवान 11 मई को झारखंड यह कहकर लेकर गए थे कि वहां उसे ड्रीम 11 से जुड़े किसी कार्य में शामिल किया जाएगा, लेकिन वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने रजत को रेड्डी अन्ना ऐप चलाने के लिए मजबूर किया, जो ऑनलाइन सट्टा से जुड़ा हुआ है और कथित रूप से महादेव ऐप नेटवर्क से संबंधित है. दरअसल पूरी घटना 11 मई को भिलाई में रहने वाले रजत के साथ घटी है, जहां उसे ड्रीम 11 से जुड़े कार्यों में शामिल करने के नाम पर झारखंड ले जाया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

उसके बाद आरोपियों ने उसे रेड्डी अन्ना ऐप में काम करने के लिए दबाव बनाया. रजत शाह ने इस अवैध कार्य को करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और परिवार वालों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगे. रजत के परिवार ने तुरंत इस मामले की सूचना वैशाली नगर थाना पुलिस को दी. एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम गठित की और झारखंड रवाना किया गया. मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर झारखंड पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान सिमरन कौर और राहुल पासवान के रूप में हुई है. बाकी तीन अन्य साथी फरार हो गए थे. पुलिस को जांच के दौरान महादेव ऐप से जुड़े कई तकनीकी और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने रजत शाह को सकुशल बरामद कर लिया है और अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है।

ये भी पढ़े : सॉफ्टबॉल खिलाड़ी कोमल पाटिल का पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025 के लिए चयन








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments