परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : मलेवांचल क्षेत्र में स्थित सिकासार जलाशय से क्षेत्र में सिंचाई को लेकर क्षेत्रीय किसान संगठन ब्लाक एवं जिला स्तर व क्षेत्र के सांसद, विधायक तक कई बार अपनी माग रख चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी यह मांग पुरी नहीं हो पाई है। वहीं फिर एक बार सिकासार जलाशय से कोड़ार जलाशय में पानी ले जाने हेतु सर्वे हो चुका है वहीं छब्बीस सौ करोड़ डीपीआर मंजूर भी हो गया है।वहीं क्षेत्र के स्थानीय किसानों एवं जनप्रतिनिधियों का मांग है कि इस क्षेत्र से कोड़ार जलाशय पानी ले जाने की योजना में उन्हें भी सिंचाई सुविधा मिले।इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार 25 मई को सुबह 11 बजे पीपरछेड़ी में भुंजिया सामुदायिक भवन में क्षेत्र के किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक है, जिसमें क्षेत्रीय विधायक भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
साथ ही क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को भी शामिल होने की अपील की गई है। अवगत हो कि पिछले बैठक में पिपरछेड़ी में जो निर्णय लिया गया था संबंधित अधिकारी से जो डेलिगेशन की टीम मिली थे उसमें जो जानकारी अधिकारी बताये उसके अनुरूप काम नहीं हुआ। साथ ही किसानों का कहना है कि हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण विषय के साथ कल पिपरछेड़ी में मलेवा अंचल किसान संघ के नेतृत्व मे मीटिंग आहूत किया गया है। जिसमें सभी के मार्गदर्शन और सुझाव लिया जाएगा, अतः इन सभी इस विषयों को गंभीरता पुर्वक कल की बैठक में चर्चा किया जाएगा जिसमें अपना बहुमूल्य समय देने हेतु सभी किसान भाइयों एवं जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति अनिवार्य है।

Comments