बीजापुर के तुमरेल इलाके में हुई मुठभेड़,2 इनामी नक्सली ढेर

बीजापुर के तुमरेल इलाके में हुई मुठभेड़,2 इनामी नक्सली ढेर

बीजापुर:  सुकमा और बीजापुर जिले में पेसलपाड़ और तुमरेल इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 10 लाख रुपए के 2 इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये दोनों ACM (एरिया कमेटी मेंबर) कैडर के नक्सली हैं। दोनों पर 5--5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मौके से हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

जानकारी के मुताबिक, फोर्स को सूचना मिली थी कि उस इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर DRG, STF, CRPF और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। जब टीम जंगल में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों की जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। वहीं दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। हालांकि, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। मौके से 2 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। जिसके बाद इनमें से एक की पहचान माड़वी माड़ा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़े : कराची-क्वेटा हाईवे पर पाकिस्तान सेना के काफिले पर हमला, 32 जवानों की मौत

ये साउथ सब जोनल ब्यूरो का डिप्टी कमांडर था। एरिया कमेटी मेंबर के पद पर सक्रिय था। वहीं दूसरे नक्सली की पहचान संदेश उर्फ सन्नू के रूप में हुई है। ये भी साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी में एरिया कमेटी के पद पर सक्रिय था।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments