नई दिल्ली: परेश रावल का हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर निकलना खूब चर्चा बटोर रहा है। क्लासिक मूवी में अभिनेता ने बाबू भइया का रोल निभाया था और उनकी भूमिका को खूब पसंद भी किया गया था। अब अचानक फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म से बाहर होने के बाद उन्होंने न केवल फैंस बल्कि स्टार कास्ट और मेकर्स को भी दंग कर दिया है।
परेश रावल ने जैसे ही हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने के फैसला और अनाउंसमेंट किया, तो हेरा फेरी 3 की प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स (अक्षय कुमार मालिक) ने अभिनेता को लीगल नोटिस भेजा और 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दी और अब एक नया पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
लीगल इश्यू पर बोले परेश रावल
रविवार को परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लीगल इश्यू पर रिएक्शन दिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह मामला सुलझ जाएगा। उन्होंने एक्स हैंडल पर अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे वकील अमित नायक मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर एक उचित जवाब भेजा है। एक बार वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे इश्यूज सुलझ जाएंगे।"
परेश रावल ने क्यों छोड़ी हेरा फेरी 3?
परेश रावल ने अभी तक क्लियर नहीं किया है कि आखिर उन्होंने हेरा फेरी 3 से अचानक दूरी क्यों बनाई, वो भी उस वक्त जब फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस मिल रही थी। ब्याज के साथ 11 लाख रुपये की साइनिग अमाउंट भी दे दी गई थी और कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से बाकी पैसे फिल्म की रिलीज के बाद मिलने वाले थे यानी की दो साल के बाद जो परेश रावल को मंजूर नहीं था। हालांकि, अभी तक परेश ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
ये भी पढ़े : लिपस्टिक को घंटों तक कैसे बनाये रखें,यहां जानें टिप्स
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments