बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : 23मई 2025को थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाहंदा निवासी रमेश कुमार पिता पुनाराम साहू उम्र 67 वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 22.05.2025 को शाम लगभग 5:30 बजे गांव के दीपक निषाद ने शराब पिलाने की बात को लेकर उनसे अश्लील गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी देते हुए लात-मुक्का और पत्थर से हमला कर घायल कर दिया।प्रकरण में थाना बेरला में तत्काल अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3), 115(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि घायल रमेश साहू का उपचार मेकाहारा अस्पताल रायपुर में चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। थाना मौदहापारा रायपुर से प्राप्त मर्ग डायरी के आधार पर थाना बेरला में मर्ग क्रमांक 57/2025 धारा 194 BNS के तहत असल मर्ग कायम कर जांच की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मर्ग जांच में गवाहों के कथनों एवं साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी दीपक निषाद उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम पाहंदा, ने मृतक रमेश साहू को शराब पिलाने से मना करने पर क्रोध में आकर मारपीट की, जिससे सिर सहित अन्य अंगों में गंभीर चोटें आईं, जिनके कारण उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। विवेचना में आरोपी पर धारा 103(1) BNS को भी जोड़ा गया।
उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिनके मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 25.05.2025 को आरोपी दीपक निषाद पिता केवल निषाद उम्र 22 साल साकिन पाहंदा थाना बेरला जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप,पुतिन पगला गए हैं, रूस का पतन हो जाएगा...
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी, दीनानाथ यादव, ठाकुरराम घृतलहरे, भूषण ठाकुर, आरक्षक रामेश्वर पटेल, खुशाल बोरकर, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, बिरेन्द्र साहू, टीकेंद्र यादव एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments