Raipur News : गांजा तस्करी का भंडाफोड़,लाखों के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Raipur News : गांजा तस्करी का भंडाफोड़,लाखों के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Raipur News : रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ एक व्यापक विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना और समाज को सुरक्षित बनाना है। पुलिस प्रशासन ने अपने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के अधिकारियों को नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इसी अभियान के तहत 25 मई 2025 को रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलघानी नाका चौक स्थित माल धक्का रोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैग में भारी मात्रा में गांजा लेकर किसी स्थान पर जाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली केशरी नंदन नायक और उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पहचान कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश ए.एल.पिता लक्ष्मण, उम्र 42 वर्ष, निवासी अधिपल्लाथी हाउस, पोरून्नाकुन्नू, अलूर थाना, जिला थ्रिसूर, केरल बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से कुल 11.400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,14,000 है। इस पर आरोपी दिनेश ए.एल. को गिरफ्तार कर थाना गंज में अपराध क्रमांक 136/25 धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना गंज के निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, सुनील सिलवाल, आरक्षक राहुल गौतम, प्रदीप साहू, आशीष राजपूत और गंज थाने से उपनिरीक्षक डी.आर. देशलहरे, प्रधान आरक्षक राजेश निषाद, आरक्षक सौरभ सिंह यादव, चैतराम ठाकुर और जितेश मांझी ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का यह अभियान यह दर्शाता है कि रायपुर पुलिस नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और नशे के काले कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसे अपराधों की जानकारी पुलिस को देकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी है और निर्देशित किया है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह सतत रूप से कार्रवाई की जाती रहे। रायपुर पुलिस की इस सक्रियता से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

ये भी पढ़े : मेकाहारा में मीडियाकर्मियों से अभद्रता, पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments