CG CRIME: पति ने तीन लोगों के साथ मिलकर पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर जंगल में जलाया

CG CRIME: पति ने तीन लोगों के साथ मिलकर पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर जंगल में जलाया

गरियाबंद :  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक युवक ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को छत्तीसगढ़-ओडिशा की बार्डर के जंगल में जला दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार खरपदर उरमाल गांव में रहने वाले विशाल सोनवानी उम्र 35 वर्ष के केशव की पत्नी के अवैध संबंध रहे, जिसके चलते दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. 29 अप्रैल को पड़ोसी विशाल व केशव की पत्नी संबंध बना रहे थे. इस दौरान केशव घर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. गुस्साए केशव ने विशाल को बुरी तरह पीटा इकसे बाद भी उसका गुस्सा कम नहीं हुआ. इसके बाद से केशव के अपनी पत्नी ममता के साथ विवाद होने लगा. केशव अपनी पत्नी ममता को 13 मई की सुबह उसके मायके लेकर गया. इस दौरान केशव ने पूरी बात अपनी पत्नी के 2 भाइयों ईश्वर सुनानी व सागर सुनानी को बताई.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

इस बात को सुनकर महिला के भाई को भी गुस्सा आया. केशव ने साले ईश्वर व सागर के साथ मिलकर विशाल की हत्या की साजिश रची. साजिश के चलते केशव ने पत्नी ममता के फोन से विशाल को फोन कराया. ममता ने फोनकर अपने बॉयफ्रेंड को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर जंगल में सुनसान जगह पर बुलाया. विशाल से जंगल पहुंचता इससे पहले केशव व उसके साले सहित अन्य लोग पहले से पहुंच गए. जैसे ही विशाल आया तो सभी ने घेराबंदी कर लाठियों से हमला कर दिया, इसके बाद टॉवल से गला घोंटकर हत्या कर दी. विशाल की हत्या के बारे में किसी को पता न चल सके, इसके लिए आरोपियों ने विशाल को पेट्रोल डालकर जला दिया.

यहां तक कि उसकी मोटर साइकल को भी आग के हवाले कर दिया. 22 मई को ओडिशा के सीनापाली थाना के कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थेए तभी उन्हें तेज बदबू आई. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो अधजली लाश पड़ी थी. ग्रामीणों ने फौरन सीनापाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही गुम इंसान और फोटो की मदद से लाश की पहचान की.

ये भी पढ़े : रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों और सुरक्षा गार्डों के बीच तीखा विवाद,तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

लाश की पहचान देवभोग के खरपदर गांव रहने वाले विशाल सोनवानी के रूप में की गई. मामले की जांच कर रही सीनापाली पुलिस को मृतक के कॉल डिटेल्स से सुराग मिले. फोन से विशाल की अंतिम बातचीत ममता नागेश से हुई थी. वारदात के वक्त भी ममता और उसके पति का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास की थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने देवभोग पुलिस के सहयोग से केशव नागेश, ममता नागेश और ममता के दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चारों ने वारदात करना स्वीकार लिया.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments