छत्तीसगढ़ में रेत उत्खनन और तस्करी धड़ल्ले से जारी है। बस्तर जिले में वन मंत्री मंत्री केदार कश्यप के गृहग्राम में ही नारंगी नदी से उत्खनन का वीडियो सामने आया है। पूर्व विधायक ने मौके पर पहुंचकर कुछ गाड़ियों को भी पकड़ा है। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता चंदन कश्यप का तो यहां तक आरोप है कि ये गाड़ियां मंत्री और पूर्व सांसद के ही परिवार की है। वहीं उप सरपंच का भी कहना है कि, रेत उत्खनन की शिकायत को अनदेखा किया जाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
क्या है पूरा मामला?
चंदन कश्यप ने बताया, कि 20 मई को वे जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। इस दौरान बड़े आमाबाल में अवैध घाट बनाकर रेत खुदाई होती देखी। वहां के पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने इसकी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि, मना करने के बावजूद रेत उत्खनन हो रहा है। ग्राम पंचायतों के निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा है। सूचना देने के बाद खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस के मुताबिक- एक गाड़ी कश्यप परिवार की थी
पूर्व विधायक चंदन कश्यप के अनुसार JCB वेदवती कश्यप के नाम पर है। वेदवती कश्यप वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है। वो पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी और छत्तीसगढ़ के वन एवं जल सांसधन मंत्री केदार कश्यप की भाभी हैं।
ये भी पढ़े : प्रशासन की रेत माफियाओं के खिलाफ़ कार्रवाई जारी,बलरामपुर जिले में 355 ट्रिप रेत जब्त
Comments