स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती,जानें कब तक करें आवेदन

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती,जानें कब तक करें आवेदन

रायगढ़: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत संविदा भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन के माध्यम से विभिन्न पदों पर मेरिट आधार पर संविदा भर्ती किये जाने हेतु आवेदन मंगाए गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कम्प्यूटर शिक्षक पद के लिए योग्यता में बदलाव

 विज्ञापन में कम्प्यूटर शिक्षक पद हेतु स्नातक (बीई/बीटेक/बीएससी/बीसीए) कम्प्यूटर साईंस से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ-साथ बीएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब कम्प्युटर शिक्षक पद हेतु बीएड प्रशिक्षित होने की अनिवार्यता को निरस्त कर दिया गया है। अब कम्प्यूटर शिक्षक पद हेतु स्नातक (बीई/बीटेक/बीएससी/बीसीए) कम्प्यूटर साईंस से न्यूनतम 50 अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़े : रिश्वतखोरी का अनोखा मामला!घूसखोर पटवारी को दबोच ने घर पहुंची लोकायुक्त, 5 हजार रिश्वत की रकम चबाकर खा गए पिता

 

क्र. पद का नाम रिक्त पदों की संख्या आरक्षित वर्ग  
1 व्याख्याता हिन्दी 3 अनारक्षित  
2 व्याख्याता संस्कृत 3 अनारक्षित  
3 व्याख्याता अंग्रेजी 3 अनारक्षित  
4 व्याख्याता गणित 4 अनारक्षित  
5 व्याख्याता जीवविज्ञान 2 अनारक्षित  
6 व्याख्याता भौतिकी 2 अनारक्षित  
7 व्याख्याता रसायन 1 अनारक्षित  
8 व्याख्याता गणित 2 अनारक्षित  
9 व्याख्याता वाणिज्य 1 अ.ज.जा.  
10 प्रधान पाठक माध्यमिक 1 अनारक्षित  
11 प्रधान पाठक प्राथमिक 2 अनारक्षित  
12 शिक्षक गणित 5 अनारक्षित  
13 शिक्षक अंग्रेजी 1 अनारक्षित  
14 शिक्षक विज्ञान 2 अनारक्षित  
15 शिक्षक कला 1 अनारक्षित  
16 व्यायाम शिक्षक 2 अनारक्षित  
17 कम्प्युटर शिक्षक 1 अनारक्षित  
18 विशेष शिक्षक 4 अ.जा.जा.  
19 सहायक शिक्षक 4 अ.ज.जा.  
20 सहायक शिक्षक 3 अ.जा.  
21 सहायक शिक्षक 4 अ.जा.  
22 प्रयोगात्मक सहायक 1 अनारक्षित  
23 प्रयोगात्मक सहायक 1 अ.ज.जा.  
24 प्री-प्रायमरी टीचर 6 अ.ज.जा.  
25 प्री-प्रायमरी टीचर 1 अनारक्षित  

आवेदन की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों से गूगल फार्म के माध्यम से 01 जून 2025 तक आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थी जिले के वेब साईट का निरंतर अवलोकन करते रहेंगे ताकि विज्ञापन से संबंधित अन्य सूचनाओं से अवगत हो सकें। नियुक्ति प्रक्रिया मेरिट आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विज्ञापन की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक योग्यता और दस्तावेजों के साथ आवेदन करें। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments