BCCI ने की खास पहल,IPL 2025 फाइनल के दौरान मौजूद रहेंगे ऑपरेशन सिंदूर के नायक

BCCI ने की खास पहल,IPL 2025 फाइनल के दौरान मौजूद रहेंगे ऑपरेशन सिंदूर के नायक

IPL 2025 का फाइनल 03 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कौन सी दो टीमें खेलेंगी इसका फैसला आने वाले दिनों में हो जाएगा। बीसीसीआई ने फाइनल के लिए अभी से ही प्लानिंग शुरू कर दी है। उन्होंने आईपीएल 2025 के फाइनल के लिए भारतीय सेना के तीनों प्रमुख को आमंत्रित करने का फैसला किया है। फाइनल के दिन आयोजित होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर के नायक मौजूद रहेंगे।

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया। उसके बाद से कुछ दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी चरम पर था। इसी वजह से 9 मई को आईपीएल को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद से दोबारा इस लीग को 17 मई से शुरू किया गया। पहले फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था लेकिन बाद में इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

बीसीसीआई ने फाइनल मैच को लेकर की खास पहल

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों (सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख ऐडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह), शीर्ष अफसरों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। इसका मकसद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है।

सैकिया ने आगे कहा कि BCCI हमारे सशस्त्र बलों के साहस और पराक्रम को सैल्यूट करती है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन्होंने अपने शौर्य से देश की रक्षा की। उनके सम्मान के खातिर हमने क्लोजिंग सेरिमनी को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और हमारे देश के नायकों का सम्मान करने का फैसला किया है। हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है और हर समय हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम उनके आभारी हैं।

ये भी पढ़े : टमाटर बेचने जा रहे युवक की मौत: बीएमओ पर लापरवाही का आरोप

29 मई से शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले

आईपीएल 2025 में 27 मई को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल सामने आ जाएगा जिसमें ये पता चलेगा कि कौन सी टीम क्वालीफायर खेलेगी और किनके बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। उसके बाद 3 जून को खिताबी भिड़ंत होगी। प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 और फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments