गुजरात : गुजरात के नवसारी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां तपोवन आश्रमशाला में पढ़ने गए मध्य प्रदेश के 9वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। 13 साल के मेघ शाह को आधी रात हार्ट अटैक आया था,लेकिन हॉस्टल वाले एसिडिटी समझकर उसे फर्स्ट एड दे रहे थे।रातभर सीने में असहनीय दर्द लिए तड़पते मेघ ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आश्रम प्रबंधन ने लापरवाही के लिए हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को निलंबित कर दिया है।
मामले को तफ्शील से जानने पर पता चला कि मध्य प्रदेश का रहने वाला 13 साल का मेघ शाह गुजरात के नवसारी जिले में तपोवन आश्रमशाला में पढ़ता था। 24 मई को रात 1 बजे उसे सीने में तेज दर्द हुआ। उसने इस पीड़ा के बारे में हॉस्टल सहायक को बताया। हॉस्टल सहायक को लगा कि मेघ को एसिडिटी की दिक्कत हुई है। वह यही मानकर इस 13 साल के बच्चे का इलाज करने लगा। संस्था के प्रबंधक गंगाधर पांडे ने कहा कि इस पूरी घटना में लापरवाही बरतने वाले सहायक हर्षद राठवा को निलंबित कर दिया गया है। जब छात्र ने दर्द की शिकायत की,तो हर्षद राठवा ने उसे मरहम लगाया और एसिडिटी की दवा दी और कहा कि चलो अस्पताल चलते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मेघ का दर्द सहन से बाहर हो गया। रातभर हॉस्टल में तड़पने के बाद उसे सवेरे अस्पताल ले जाया गया,लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा ने पूरी रात छात्र को अपनी गोद में लेकर सहलाने की कोशिश की। लड़का दर्द से कराहता रहा। समय पर इलाज न मिलने के कारण छात्र की मौत हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। छात्र मेघ शाह बड़वानी के खेतिया का रहने वाला था। परिवार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। हालांकि,नवसारी ग्रामीण पुलिस ने प्रारंभिक मेडिकल जांच के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तपोवन आश्रमशाला नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित है। लगभग 35 सालों से स्कूल और हॉस्टल चला रही है। इसमें करीब 322 छात्र पढ़ते हैं। फिलहाल, छुट्टियों के बावजूद छात्रों को अतिरिक्त कक्षाओं (एक्स्ट्रा क्लासेस) के लिए बुलाया गया था। मेघ शाह इन अतिरिक्त कक्षाओं में भाग लेने के लिए चार-पांच दिन पहले मध्य प्रदेश के खेतिया से नवसारी आया था। जब वह घर से आया था,तब वह पूरी तरह स्वस्थ था,इस बात को स्कूल ने भी माना है।
ये भी पढ़े : खेल विभाग में सीधी तथा संविदा पदों पर होगी शीघ्र भर्ती: खेल मंत्री टंक राम वर्मा



Comments