भारी बारिश से केरल समेत कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त ,महाराष्ट्र में छह की मौत

भारी बारिश से केरल समेत कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त ,महाराष्ट्र में छह की मौत

नई दिल्ली:  भारी मानसूनी बारिश से कई राज्यों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक ओर जहां फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है वहीं इससे लोगों की मौतें भी हुई हैं। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मंगलवार को भारी बारिश के बीच पांच लोगों की मौत हो गई। चार की डूबने से जबकि एक अन्य की मौत करंट लगने से हो गई।

नांदेड़ और बीड जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

मुंबई में भी पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश ने नांदेड़ और बीड जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है। इसके अलावा मराठवाड़ा के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव हो गया है।

राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ जिले के हडगांव तहसील में बादल फटने जैसी घटना सामने आई है। दो घंटे की भारी बारिश ने लातूर शहर में भी तबाही मचाई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

भारी बारिश से केरल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई में भारी बारिश से लगभग 70 पेड़ों के गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। भारी बारिश से केरल में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है।

कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज हवाएं भी चल रही हैं। तिरुअनंतपुरम की ओर जाने वाली वंदेभारत सहित कई अन्य ट्रेनें अपने गंतव्यों पर देर से पहुंचीं। नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

वायनाड जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़

उत्तरी वायनाड जिले के कई क्षेत्रों में कई घर बाढ़ में डूब गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कोझीकोड, कन्नूर और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट और पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड में आरेंज अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु भी भारी बारिश से प्रभावित

वहीं तमिलनाडु भी भारी बारिश से प्रभावित हुआ है। नीलगिरी में लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश से 17 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 275 लोगों को अस्थाई राहत शिविरों में भेजा गया है। वहां पानी और बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

आंधी-बारिश थमते ही दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज

आंधी-बारिश का दौर थमते ही दिल्ली में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है। तेज धूप में उमस भी गर्मी की चुभन बढ़ा रही है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। शुक्रवार रात से एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।

इस बीच मंगलवार को दिनभर आसमान साफ ​​रहा और तेज धूप भी निकली। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री कम 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 87 से 46 फीसद रहा।

ये भी पढ़े : वास्तु शास्त्र : घर के मंदिर में भूलकर भी ना रखें एक साथ इन मूर्तियों को

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments