परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : कांग्रेस कमेटी का जोन स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम रसेला के समाज भवन किया गया था। सेक्टर स्तरीय बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के तात्वाधान में विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। वहीं आने वाले दिनों में पार्टी से संबंधित सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार करने व रणनीति पर चर्चा की गई। जिसमें क्षेत्र के 6 पंचायत रसेला, रुवाड़ ,कुडेरादादार ,मेढ़कीडबरी ,मुड़ीपानी, दादारगांव ,के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एंव पार्टी के पदाधिकारी गण शामिल होकर आगे के कार्यों की रुप रेखा व समीक्षा की तैयारियां करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Comments