अज्ञात लड़के ने दावड़ा कॉलोनी में मचाया उत्पात,घर में पत्थरों से किया हमला

अज्ञात लड़के ने दावड़ा कॉलोनी में मचाया उत्पात,घर में पत्थरों से किया हमला

रायपुर : अज्ञात लड़के के उत्पात के चलते दावड़ा कॉलोनी (पचपेड़ी नाका) में दहशत का माहौल बना हुआ है, कॉलोनी के जिम्मेदारों लोगों ने जनता से रिश्ता को अज्ञात युवक द्वारा किए जा रहे उत्पात का वीडियो भेजा है। CCTV में पूरी घटना कैद हो गई है, घटना 27 मई तड़के 3 बजकर 46 मिनट पर हुई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अज्ञात युवक कॉलोनी में लड़खड़ाते हुए आया और घरों के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ करने लगा, इतना ही नहीं घरों पर पत्थर भी फेंके। जब सुबह लोग उठे तो कार क्षतिग्रस्त हालत में देखें। एक घर की खड़की का कांच पत्थर फेंके जाने से टूटा हुआ था।

उत्पात के बारे में जिम्मेदार नागरिक पी के राव ने बताया कि उत्पाती लड़का अज्ञात है, कॉलोनी के पीछे गली है, वहां के लड़के होने की आशंका है, जल्द ही हम लोग पुलिस से शिकायत करेंगे। बता दें कि पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़े : भारत का पहला एआई सेज (SEZ) छत्तीसगढ़ में, रैकबैंक करेगा ₹1000 करोड़ का निवेश: नवा रायपुर में देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ज़ोन







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments