नगरपालिका उपाध्यक्ष ने मांग पत्र देकर सांसद महेश कश्यप से माँगा किरंदुल के लिए बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर

नगरपालिका उपाध्यक्ष ने मांग पत्र देकर सांसद महेश कश्यप से माँगा किरंदुल के लिए बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर

किरंदुल  : बस्तर सांसद महेश कश्यप के किरंदुल प्रवास पर नगरपालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने सांसद से मुलाक़ात करके मंगलवार किरंदुल के रहवासियों कि ओर से एक मांगपत्र सौंपा हैँ।जिसमें किरंदुल की कुछ ज्वलंत समस्याओं कि ओर ध्यान आकर्षित कराया गया और उनके समाधान हेतु निवेदन किया गया हैं,ज्ञात हो कि वर्तमान में किरंदुल कि सबसे बड़ी समस्या पार्किंग कि हैँ फिर वो बस कि पार्किंग हो या ट्रकों कि पार्किंग हो,दोनों ही प्रकार के भारी वाहनों के लिए किरंदुल शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है पूरे शहर में जहां तहाँ ट्रक और बस खड़ी दिख जाएगी बस स्टैंड से लेकर के कोड़ेनार के रिंग रोड नंबर 4 तक पूरी सड़क पर बाहर से आने वाली बसों का एवं ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

किरंदुल की दूसरी जो सबसे बड़ी समस्या है वह है अपनी जमीन,ज्ञात हो कि एनमडीसी को छोड़कर पूरे किरंदुल शहर कि 90% आबादी अतिक्रमण की हुई जमीन पर आबाद है फिर चाहे वो रेलवे की जमीन हो या वन भूमि हो या नजूल की भूमि हो या फिर एनएमडीसी की लीज़ की भूमि हो, यहाँ लोग 40- 50 वर्षों से अपने-अपने घर बना कर रह रहे हैं दिक्कत यह है की जब जिसकी मर्जी होती है नोटिस बनाकर भेज देता है वर्तमान में कुछ ज्यादा ही नोटिस नोटिस का खेल चल रहा हैं।कभी एनएमडीसी नोटिस देती है कभी रेलवे की नोटिस आ जाती है कभी फॉरेस्ट डिपार्मेंट नोटिस लेकर खड़ा रहता है और अब तो नगर पालिका भी नोटिस देना शुरू कर चुकी है लोग अपने ही बनाए हुए घर में सुकून से नहीं रह पा रहे हैं हमेशा डर बना रहता है की पता नहीं कब बुलडोजर की कार्रवाई हो जाए। उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने बस्तर सांसद महेश कश्यप से निवेदन किया है की यह नोटिस नोटिस का खेल बंद कराया जाए और जो जहां सालों से आबाद है उसे वही का आबादी पट्टा आवंटित किया जाए सांसद जी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही इन सब मुद्दों पर संबंधित विभागों से बात करके उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments