रायगढ़: जिले के भाटनपाली गांव में हनुमान मंदिर तोड़े जाने को लेकर मंगलवार को भारी तनाव फैल गया। बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और विरोध प्रदर्शन किया। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब प्रदर्शनकारियों ने गांव के एक चर्च पर भगवा झंडा फहरा दिया और वहां लगे क्रॉस को हटा दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
जानकारी के अनुसार गांव में स्थित एक छोटे हनुमान मंदिर को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने तोड़ दिया था जो पहले हिंदू था और अब ईसाई धर्म अपना चुका है। इसी बात से आक्रोशित होकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने प्रदर्शन किया और भगवा झंडा लहराया।
मंदिर तोड़े जाने से नाराज़ ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ ने मौके पर इकट्ठा होकर नारेबाज़ी की। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है।
ये भी पढ़े : KTM लाएगी पहली इलेक्ट्रिका बाइक, बड़ी बैटरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस

Comments