चंडीगढ़ : आईपीएल इतिहास की बात करें अब तक दोनों टीमों (PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1) के बीच 35 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें पंजाब ने 18 बार और बेंगलुरु ने 17 बार जीत दर्ज की है। यानी मुकाबला हमेशा से बराबरी का रहा है। ऐसे में खेलप्रेमी इस क्वालीफायर को इस सीजन का सबसे रोचक मुकाबला बता रहे हैं।
आरसीबी की टीम 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं, पंजाब की टीम सिर्फ तीसरी बार अंतिम-चार में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आरसीबी ने 13 में से 9 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मुकाबले जीते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
पंजाब की नई रणनीति बनी गेमचेंजर
साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स की कहानी पूरी तरह बदली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने नई ऊर्जा और सोच के साथ मैदान पर उतरना सीखा है। टॉप आर्डर में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे युवा बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत दी है, तो मध्यक्रम में जोश इंगलिस, अय्यर और शशांक सिंह ने निरंतर योगदान दिया है। आलराउंडर्स स्टोइनिस, अजमतुल्लाह और हार्डी टीम को संतुलन प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है, खासकर मार्को यानसन की गैरहाजिरी से पावरप्ले में दबाव बनाना चुनौती होगा। काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप और हरप्रीत बरार पर अब अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।
आरसीबी की ताकत- अनुभव और फार्म में दिग्गज
विराट कोहली की आरसीबी अनुभव और आत्मविश्वास से लबरेज है। कोहली ने इस सीजन 602 रन बनाए हैं और टॉप फार्म में हैं। फिल साल्ट, जितेश शर्मा और रजत पाटीदार ने लगातार योगदान देकर मध्यक्रम को मजबूती दी है। जितेश की पिछली मैच में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। गेंदबाजी में हेजलवुड और भुवनेश्वर की जोड़ी, साथ ही क्रुणाल और नुवान तुषारा जैसे विकल्पों ने आरसीबी को गहराई दी है। चोटों से परेशान आरसीबी अब लगभग पूरी तरह फिट है, और इस अहम मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।
पिच का मिजाज और रणनीति
न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में इस सीजन में अबतक चार मैच खेले गए। जिसमें पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं, आरसीबी और राजस्थान के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में तीन बार 200 पार स्कोर बन चुका है।
ये भी पढ़े : बेहद कम लागत में बंपर मुनाफ ऐसे करें एलोवेरा की खेती
दोनों टीमें घरेलू मैदान में हारी
इस सीजन में पंजाब किंग्स और आरसीबी ने दो बार आमने सामने हुई। दोनों टीमों को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरू में 14 ओवर के मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए थे, जबकि पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता था। न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में विराट कोहली के शान नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत टीम ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर 24 घंटों के भीतर अपनी हार का बदला लिया था।
Comments