नेटफ्लिक्स ने की अपने नए शोज की अनाउंसमेंट,द रॉयल्स का जल्द आएगा दूसरा सीजन

नेटफ्लिक्स ने की अपने नए शोज की अनाउंसमेंट,द रॉयल्स का जल्द आएगा दूसरा सीजन

नई दिल्ली :  नेटफ्लिक्स इंडिया ने काफी समय बाद नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज की वापसी अनाउंस की है। रॉयल्स से लेकर मिसमैच्ड तक कई ऐसी सीरीज आई जिन्होंने ऑडियंस को बहुत अच्छा एक्सपीरियंस दिया।

द रॉयल्स सीजन 2 (The Royals Season 2)

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर सीरीज को काफी ज्यादा तारीफ मिली। रंगिता प्रितिश नंदी के द्वारा गढ़ी द रॉयल्स की कहानी राजपूतों और महाराजाओं की कहानी है। इसकी सफलता को देखते हुए जल्द ही दूसरा सीजन लाने की बात चल रही है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फिल्म निर्माता ने कहा,"यह स्पष्ट है कि शो अपनी रोमांटिक कॉमेडी के साथ आगे आएगा। इसके साथ ही नए राजघरानों, उनके दिलचस्प किस्से आंतरिक दुनियाओं की कहानी दर्शाएगी।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

ब्लैक वारेंट सीजन 2 (Black Warrant Season 2)

विक्रमादित्य मोटवानी का शो ब्लैक वारंट, को आपार सफलता मिली। सीरीज जल्द ही दूसरे सीजन के साथ भी वापसी करेगी। सीरीज के साथ जहान कपूर,जेलर सुनील कुमार गुप्ता के रूप में वापसी करेंगे। निर्माताओं ने अभी तक ब्लैक वारंट सीजन 2 की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

मामला लीगल है सीजन 2 (Mamla Legal Hai Season 2)

मामला लीगल है ने अपने दिलचस्प और हास्यपूर्ण स्टोरीलाइन से लोगों का दिल जीत लिया था। यह जल्द ही नए सीजन के साथ वापसी करेगा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने सेट से कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिन्हें देखकर ये पता चल रहा कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुशा कपिला भी दूसरे सीजन में शामिल हो गई हैं।

मिसमैच्ड सीजन 4 (Mismatched Season 4)

मिसमैच्ड नेटफ्लिक्स इंडिया के सबसे लोकप्रिय रोमांटिक शो में से एक है। इसका चौथा सीजन इसका अंतिम अध्याय होगा। इस सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ नजर आए जिन्होंने डिंपल और ऋषि की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिनों में चार राज्यों का दौरा, आज यहां देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments