बीएसपी के ठेका श्रमिकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, एसएसपी ने दिये निर्देश

बीएसपी के ठेका श्रमिकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, एसएसपी ने दिये निर्देश

भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले सभी ठेका श्रमिकों का अब पुलिस वेरिफिकेशन होगा। एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में बीएसपी के ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों बैठक लेकर इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके संगठनों की संगठनात्मक जानकारी, ठेका श्रमिकों के संबंध में जानकारी, गेट पास बनाने की प्रक्रिया व विभिन्न दस्तावेजों में पुलिस वैरिफिकेशन को अनिवार्य किये जाने तथा अवैध अप्रवासियों के ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी साझा करने के लिए निर्देशित किया गया .

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

तथा अवैध अप्रवासिय के गतिविधयों की जानकारी संबंधित थाना को तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, इस्पात श्रमिक मंच, ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्य यूनियन के पदधिकारी व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव भी दिये गये।

जिसमें बोरिया गेट में पुलिस सहायता केन्द्र और टाउनशिप में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझाव को लेकर आश्वस्त किया कि सभी विषयों में ध्यान दिया जाएगा और समस्याओं को दूर किया जाएगा। अवैध अप्रवासी व्यक्तियों की सूचना देने के लिए एसटीएफ का नंबर 9827166418 एवं 9479241784 भी जारी किया गया जिसमे जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाने की बात भी एसएसपी ने बताई।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ भाजपा ने 7 लोगों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments