रायगढ़ : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के विस्फोटक पदार्थों के भंडारण, विनिर्माण, परिवहन एवं उपयोग करने वाले कंपनी/संस्थाओं में सुरक्षा मानकों के निर्धारण हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी उपस्थित रहे।कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिले में विस्फोटक पदार्थों के भण्डारण/विनिर्माण/परिवहन एवं उपयोग में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रिय घटना से बचने हेतु सभी नियमों का विधिवत पालन करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले के विस्फोटक भण्डारणकर्ताओं से भण्डारण स्थल में सुरक्षा मानकों एवं नियमों की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भण्डारण स्थल एवं विस्फोटक परिवहन करने वाले वाहनों में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इस दौरान विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम जुड़े पेसो के अधिकारी विजया बारदेव ने विस्फोटक मटेरियल के ट्रांसपोर्टेशन एवं नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही खान सुरक्षा निदेशक रायगढ़ ने विस्फोटक सामग्री के उपयोग के तत्काल बाद उपयोगित मात्रा एवं शेष मात्रा की जानकारी पोर्टल में ऑनलाईन अपडेट किये जाने संबंधी नियमों की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक पटेल ने कहा कि विस्फोटक पदार्थों के परिवहन एवं उपयोग की सूचना कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय के साथ ही नजदीकी पुलिस थाना में नियमानुसार अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विस्फोटक पदार्थों के भण्डारण/विनिर्माण/परिवहन एवं उपयोग करने वाले कंपनी/संस्थाओं को निर्धारित प्रारूप अनुसार जानकारी प्रतिमाह उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, उप संचालक खनिज राजेश मालवे, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार स्वतंत्र कुमार सिंह, उप संचालक औद्योगिक सुरक्षा मनीष श्रीवास्वत, सीएसपी साईबर सेल अनिल विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप, संभागीय विद्युत निरीक्षक सी.एस.खाण्डे, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकूर साहू, श्रम निरीक्षक डी.के.चौधरी, सहित जिले के समस्त विस्फोटक भण्डारणकर्ताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Comments