नई दिल्ली : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। वनडे क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 400 रन का स्को बनाया और इस दौरान किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का 4880वां मुकाबला रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यूं तो वनडे क्रिकेट में कई बार 400 का स्कोर बना है लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ कि इस 400 के स्कोर में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सात बल्लेबाजों ने बनाया 30 प्लस का स्कोर
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने ऐसा पहली बार किया है, जब टीम के सात बल्लेबाजों ने पारी में 30 से अधिक रन बनाए हैं। टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने अपना खास योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 37 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 60 रन का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने 65 बॉल पर 57 रन की एक सधी हुई पारी खेली।
ये भी पढ़े : त्वचा बनेगी नरम और दमकती, ऐसे करें बेसन का उपयोग
जैकब बेथल की तूफानी
इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने 45 गेंद पर 58 रन बनाए। जोस बटलर का भी बल्ला चला। बटलर ने 32 गेंद पर 37 रन का योगदान दिया। हालांकि, जैकब बेथल ने तो मैच का पूरा मोमेंटम शिफ्ट किया। बेथल ने 53 गेंद पर 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, विल जैक्स ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 9 ओवर में 84 रन देकर चार विकेट झटके। दो अन्य गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Comments